Thursday, 21 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023’’ में आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सिक्योरिटी हंटर्स व इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट के मध्य खेला गया।
इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर शानदार 226 रन बनाये। जिसमें रामआशीष यादव ने शानदार खेलते हुए 110 रन बनाए तथा अखिलेश यादव ने 70 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए उपवन सिन्हा व एजाज़ ने 02-02 विकेट एवं नीरज, दिनेश व साकिब ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। जिसमें सुनील यादव ने सर्वाधिक 42 रन, भूपेन्द्र व उपवन सिन्हा ने 11-11 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह ने 04 विकेट, अमित सिंह,राजेश,मुन्ना शाह व इमरान ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट को 91 रनों से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
आज का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच जनरल जायंट्स व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया। जनरल जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जनरल जायंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जिसमें सफदर हुसैन ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन, पी.उदीत ने 14, अंकित सचान ने नाबाद 14 तथा रंजीत कुमार ने 12 व राहुल यादव ने 11 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीप चन्द्र ने 02, मनीष राय, रोहित, बलराम तथा विवके पाण्डेय ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावरिक्स टीम ने 16.4 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर 07 विकेट से जनरल जायंट्स टीम को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसमें पवन कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 40 रन तथा मोहम्मद अज़कर ने नाबाद 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जनरल जायंट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रंजीत कुमार ने 02 विकेट प्राप्त किया।