Wednesday, 25 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले एक से दो दिनों तक सुबह के वक्त हल्की धुंध दिखाई देगी और ठंड का अहसास भी तेज होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट से हल्की सिहरन बढ़ने के आसार हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम और भी सुहाना होगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए थे जिनसे फिलहाल निजात मिल सकती है, हालांकि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. यहा धुंध अगले 2-3 दिनों तक रहेगी इसके बाद फिर से हल्के बादल होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस वीकेंड पर फिर से दिल्ली एनसीआर में हल्के बादल छाए रहने की आशंका है. हालांकि अगले 1-2 दिन दिल्ली में तापमान में 1-2 डिग्री तक की गिरावट भी देखी जा सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यूपी में भी कई जिलों में हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है.
उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम को ठंडक का अहसास हो रहा है, जबकि कुछ जगहों पर हल्के बादल भी देखे जा रहे हैं. तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है. वहीं बीते 24 घंटों की बात की जाए तो स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश देखी गई थी. वहीं तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और दक्षिणपूर्व राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखी गई है.
केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर मध्यम और भारी बारिश भी पिछले 24 घंटों में देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, झारखंड, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश समेत आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी बारिश देखी जा सकती है. हालांकि कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्रों में अभी भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
हवा में घुलने लगा जहर
दिल्ली की हवा में धीरे-धीरे एक्यूआई PM2.5 बढ़ता ही जा रही है. एक्यूआईसीएन डॉट कॉम के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 150-200 और 200-250 के बीच है जो कि जो कि खतरे के स्तर से कहीं ज्यादा है. एक्यूआई बढ़ने के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के एडवायजरी जारी की है. बता दें कि कुछ जगहों पर एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया है जो कि बहुत ज्यादा प्रदूषण को दर्शाता है. ऐसे में जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हैं उन्हें जरूरत से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.