Saturday, 21 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
डोनाल्ड ट्रंप ने कैंपेन वेबसाइट पर जज के प्रधान क्लर्क एलीसन ग्रीनफील्ड को लेकर अपमानजनक पोस्ट की थी. इसी मामले में न्यूयॉर्क के एक जज ने उन पर 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया. जज ने अगले 10 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का आदेश दिया.
डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. उन पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं. वहीं इस बीच एक अमेरिकी जज ने ट्रंप पर 5000 अमेरिकी डॉलर (करीब चार लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने कैंपेन वेबसाइट पर जज के प्रधान क्लर्क एलीसन ग्रीनफील्ड को लेकर अपमानजनक पोस्ट की थी.
पोस्ट में ट्रंप ने सीनेट नेता चक शूमर के साथ ग्रीनफील्ड की फोटो शेयर की थी. इसके बाद ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज हो गया था. वहीं, अब कोर्ट ने इस मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया. जज ने अगले 10 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का आदेश दिया. जज ने कहा कि कोर्ट स्टाफ के सदस्यों पर व्यक्तिगत हमले अस्वीकार्य हैं और मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं करूंगा.
ट्रंप ने किया गैग ऑर्डर का उल्लंघन
बता दें कि जज आर्थर एंगोरोन ने इस मामले में ट्रंप को अदालत की अवमानना में दोषी नहीं ठहराया था लेकिन उन्होंने ट्रंप को गैग ऑर्डर के उल्लंघन की चेतावनी दी थी, जिसमें सजा का भी प्रावधान है. एंगोरोन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को गैग आदेश का उल्लंघन करने के संभावित परिणामों के बारे में कोर्ट से पर्याप्त चेतावनी मिली थी. उन्होंने इसे स्वीकार किया और कहा कि वह इसे समझते हैं और इसका पालन करेंगे.
इसके बावजूद उन्होंने ऐसा नहीं किया. एंगोरोन ने कहा कि अब वह ट्रंप को चेतावनी नहीं देंगे इसलिए जुर्माना लगाने का फैसला किया क्योंकि ट्रंप के वकीलों ने कहा था कि पोस्ट हटाने में देरी हुई. पहली बार इस तरह की गलती हुई.
एंगोरोन ने कहा कि वेबसाइट से पोस्ट को हटाने में विफलता उनके 3 अक्टूबर के आदेश का घोर उल्लंघन था. ट्रंप को अपमानजनक पोस्ट को हटाना चाहिए था. उनके वकीलों ने कहा कि अनजाने में आदेश का उल्लंघन हुआ था. बता दें कि जज ने ट्रंप के नागरिक बिजनेस पर बैन लगा दिया था.