Sunday, 30 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
जैतीपुर ब्लाक के करीब 200 गांव और 450 टयूबवेल को बिजली सप्लाई बाधित हो गई। यहां शुक्रवार को ओवरलोडिंग की वजह से दस एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया...
शाहजहांपुर। जैतीपुर ब्लाक के करीब 200 गांव और 450 टयूबवेल को बिजली सप्लाई बाधित हो गई। यहां शुक्रवार को ओवरलोडिंग की वजह से दस एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। दूसरा ट्रांसफार्मर मिलने और लगाने में वक्त लगेगा, तब तक विभाग ने दूसरे ट्रांसफार्मर से दो-दो घंटे की सप्लाई देनी शुरू की है।
जैतीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बने पावर हाउस का शुक्रवार को 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण फुंक गया, जिसकों काफी देर मशक्कत करने के बाद नहीं चल पाया, तब एक्सईएन वीरेंद्र कुमार एसडीओ सौरभ शाक्य और जेई नरेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण किया, जिसकी टेस्टिंग शनिवार को दोबारा से कराई गई तो वह फुंका हुआ निकला, यह ट्रांसफार्मर गढ़िया रंगीन फीडर जो कि करीब 150 से 200 गांव को बिजली सप्लाई देता था और खैरपुर फीडर पर एग्रीकल्चर 450 सौ ट्यूबवेल को सप्लाई देता था। ट्रांसफार्मर को फुंके हुए करीब 24 घंटे हो गए हैं, पर विभाग का किसी तरह कोई ध्यान नहीं है।