Monday, 25 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के 308 स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (यू.टी.एस.) लगाई गई है एवं 24 स्टेशनों पर कुल 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार 261 स्टेशनों पर 297 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का प्रावधान किया गया है। अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराये जाने के लिए 74 स्टेशनों पर 107 आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीने (ए.टी.वी.एम.) लगाई गईं है।
पूर्वोत्तर रेलवे के 35 केन्द्रो पर यात्री टिकट सुविधा केन्द्र खोले गये है। ये यात्री टिकट सुविधा केन्द्र, गोरखपुर, मैरवा, गाजीपुर, सीवान, छपरा, आजमगढ़, गोपालगंज, ज्ञानपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज नगरों में खोले गये है। अनारक्षित यात्रा टिकटों को मोबाइल से यू.टी.एस. एप के माध्यम से बुक करना आसान हो गया। अब स्टेशनों पर लगे क्यू.आर. कोड को स्कैन कर यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के 146 स्टेशनों पर क्यू. आर. कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यात्रियों को आरक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों पर अवस्थित 197 केन्द्रों पर कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिनमें 112 केन्द्रो पर स्वतंत्र रूप से कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.) तथा 85 केन्द्रो पर यू.टी.एस. सह पी.आर.एस. के माध्यम से आरक्षित यात्रा टिकट उपलब्ध कराये जा रहे है। आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट के माध्यम से भी आरक्षित टिकटों की बुकिंग का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।