Monday, 31 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीते शनिवार को शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर संघर्ष हुआ. जिसमें एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी की गई. आलम यह तक हो गया कि एक दूसरे के ऊपर तलवारें भी भाजी गईं. लगभग दो घण्टे तक चले संघर्ष में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद माहौल शान्त कराया. देर रात पुलिस ने अपनी तरफ से 150 बावलियों पर एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद रविवार शाम सिया समुदाय के लोगों की तरफ 10 नामजद समेत 100 पर एफआईआर दर्ज की गई, तो वहीं पुलिस ने मामले में अब तक 41 को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल वाराणसी के दोषिपुरा इलाके में स्थित मैदान में शिया समुदाय के लोग ताजिया ले जाकर ठंडा करते हैं. इसी मैदान पर सुन्नी समुदाय से भी हर बार परम्परागत तरीके से एक ताजिया लाई जाती है, लेकिन शनिवार दोपहर नई परम्परा शुरू हुई और एक ताजिया के साथ अन्य कई ताजिया वहां आ गए. शिया समुदाय के लोगों में जब सुन्नी समुदाय को नई परम्परा शुरू होने से रोका तो सुन्नी समुदाय के तरफ से तलवारें निकाल ली गयीं
दोनों समुदाय के एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. शिया-सुन्नी के बीच हुई पत्थरबाजी में दोनों समुदायों के 50 से अधिक लोग घायल हो गए, तो वहीं 12 से ज्यादा गाड़िया तोड़ डाली गईं. इनमें पुलिस की भी दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयीं. अचानक हुए इस पत्थरबाजी में अफरा तफरी मच गई. मामले पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रण फोर्स की तैनाती की गई, लाठीचार्ज भी किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घण्टे के संघर्ष के बाद पुलिस ने घटना में शांति पाने में कामयाब हुई, जिसके बाद देर से उपद्रवियों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई. अब पुलिस उपद्रवियों का पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब 41 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अन्य की तलाश कर रही हैं.