Thursday, 05 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
दो महीने का वेतन मांगने पर अधेड़ ने उससे मतांतरण करने और खुद व दोस्तों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना अश्लीलता की. विरोध पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. पीडि़ता ने पुलिस से गुहार लगाई तो आरोपी नंबर बदलकर धमकाने लगा.
कानपुर (ब्यूरो) . पत्रकार बनाने का झांसा देकर एक अधेड़ ने महिला को अपने ऑफिस में काम पर रखा. दो महीने का वेतन मांगने पर अधेड़ ने उससे मतांतरण करने और खुद व दोस्तों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना अश्लीलता की. विरोध पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. पीडि़ता ने पुलिस से गुहार लगाई तो आरोपी नंबर बदलकर धमकाने लगा. पीडि़ता ने बाबूपुरवा थाने में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
अखबार का संपादक बताया
बाबूपुरवा क्षेत्र निवासी मुस्लिम महिला ने बताया कि पति के निधन के बाद तीन बच्चों को पालने के लिए वह पहले कचहरी में एक अधिवक्ता के चेंबर में साफ-सफाई का काम करती थी, लेकिन जनवरी में उसे करीब 50 साल का कुली बाजार निवासी पृथ्वीराज सोनकर मिला. उसने खुद को एक साप्ताहिक अखबार का संपादक बताकर उसे पत्रकार बनाने व आठ हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही.
पुलिस ने लिखी एफआईआर
पीडि़ता ने बताया कि उसका कार्यालय बगाही में होने के चलते वह मान गई, लेकिन दो माह तक वेतन न मिलने जब मांगा तो उसने अश्लील हरकतें शुरु कर दी. उसने कहा कि वह मतांतरण कर उससे व उसके दोस्तों से अवैध संबंध बनाए तो रुपये और ज्यादा मिलेंगे. मना करने पर धमकी देने लगा. महिला हेल्प लाइन पर शिकायत की तो वह नंबर बदलकर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जीवन बर्बाद करने की धमकी देने लगा. थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच चल रही है.