Saturday, 30 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
केरल के इस किसान की कहानी देश के तमाम किसानों के लिए प्रेरणा बन कर सामने आई है. अब तक आपने किसानों को ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा चलाते देखा होगा लेकिन इस किसान ने मेहनत करके किसान होने की धारणा ही बदल दी. आखिर कैसे हुआ ऐसा? आखिर क्या है केरल के इस ऑडी वाले किसान की कहानी का राज़? पढ़िए ये रिपोर्ट.
कभी ट्रैक्टर, कभी ऑटो रिक्शा तो कभी मोटरसाइकिल पर सवार दिखने वाले किसानों का दौर शायद पीछे छूट गया, अब जमाना वैसे किसान का आ गया जो लग्जरी कार पर बैठकर बाजार में फसलें बेचने आते हैं. यकीन ना हो तो केरल के इस किसान की कहानी जानें. इस किसान ने अपनी मेहनत की बदौलत बड़ी कामयाबी हासिल की है. केरल का यह किसान किसी मामूली गाड़ी से नहीं बल्कि अपनी ऑडी ए4 पर बैठकर आता है और बाजार में हरी सब्जियां बेचता है.
दुनिया कहती है खेती-किसानी आसान नहीं. यह जोखिम भरा काम है. मौसम की मार से लेकर आपदा तक कई मुश्किलें सामने आती हैं. लेकिन यह भी सचाई है कि तकनीकी प्रगति से खेती में भी बड़ी क्रांति आ गई है. समझदारी से खेती करने पर किसान मालामाल भी हो रहे हैं. यही वजह है कि काफी संख्या में शिक्षित युवा इस क्षेत्र में बड़े चाव से आकर्षित हो रहे हैं.
मॉडर्न तकनीक से मिली कामयाबी
खबर के मुताबिक केरल के इस ऑडी वाले किसान का नाम सुजीत है. वह भी उन तमाम युवा खेतिहरों में से है, जिसने खेती का मॉडर्न और तकनीकी पूर्ण तरीका अपनाया और आज अपने क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल बन गए. लोग जब उनको सड़क किनारे ऑडी ए4 जैसी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर सब्जियां बेचते हुए देखते हैं, तो दंग रह जाते हैं. एक किसान की इस चमक दमक से हर कोई चकित है.
सुजीत अपने इलाके में काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्मों पर सुजीत की प्रोफाइल है. हर प्रोफाइल पर वह अपने खेतों, फसलों और अपने कुशल कारीगरों की तस्वीरें शेयर करता है. ऐसे में उसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. सुजीत ने बताया है उसके जैसे कई युवा किसान इन दिनों कॉर्पोरेट के प्रभाव को कम कर अपनी उद्यमशीलता का परिचय दे रहे हैं और जैविक खेती जैसे तकनीक का उपयोग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पॉपुलर ऑडी वाले किसान
इंस्टाग्राम पर सुजीत की कई तस्वीरें और वीडियो हैं लेकिन एक खास वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे एक खेत में फसल उगाते और फिर उसे कार पर ले जाते दिखाया गया है. वीडियो में वह अपनी ऑडी को बाजार में ले जाता दिखता है. इसके बाद उसे एक प्लास्टिक शीट बिछाते और उस पर सब्जियां बेचने के लिए रखते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि जल्द ही उसकी सारी फसलें बिक जाती है. पूरी उपज बेचने के बाद वह अपनी भव्य कार में निकलता है.
जानकारी के मुताबिक सुजीत ने यह ऑडी सेकेंड-हैंड खरीदी थी. इस कार की भी अपनी खासियत है. ऑडी ए4 महज 7.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. नई ऑडी ए4 44 लाख रुपये से लेकर 52 लाख रुपये तक में मिलती है. एक किसान ने इसे खरीदने और इसे मेंटेन करने की हिम्मत दिखाई तो उस किसान के जज्बे को समझा जा सकता है.