Sunday, 14 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
-- सुबह 8 बजे से 8.30 तक ही होगी इंट्री
-- परीक्षा हॉल में ही परीक्षार्थियों के सामने खोले जाएंगें प्रश्नपत्र
-- सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
सीतामढ़ी। जिले के 6 केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 3756 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किए है। परीक्षा केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय, एमपी हाई स्कूल, लगमा स्थित डीपीएस, बरियारपुर हाई उच्च विद्यालय, शहर स्थित एम आर डी हाई स्कूल एवं लक्ष्मी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
पुलिस बल व मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केन्द्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा एक पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे से 8 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर लगाया गया है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हॉल में लगातार निरीक्षण करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि सुबह 9 बजे से परीक्षा कक्ष के अंदर अभ्यर्थियों का फ्रिक्सिंग कर घोषणा पत्र भरना होगा।परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के समक्ष ही प्रश्नपत्रों का पैकेट खोला जाएगा। साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों के समक्ष ही उतर पुस्तिका को सील किया जाएगा, उसके बाद ही कंट्रोल रूम में जमा किया जायेगा।
10 मिनट पहले बदला जा सकेगा प्रश्न पत्र, उसके बाद नहीं --
परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र मिलते ही उसे ठीक से जांच ले। अगर किसी भी तरह की प्रश्न पत्र में त्रुटि हो तो उसे 10 मिनट के अंदर बदल लें। डीईओ ओमप्रकाश को भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मापदंड के अनुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर होगी रोक--
किसी भी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी द्वारा ब्लूटूथ या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग पूर्णतः ले जाना वर्जित है। इसका उपयोग करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।
वीक्षकों को मोबाइल लाने पर होगी पाबंदी--
शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल में रविवार को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के लिये वीक्षकों को केंद्रीय चयन पार्षद के गाइडलाइंस से अवगत कराया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बैधनाथ बैठा ने की। शिक्षक जितेन्द्र माधव व अंजुम रेजा ने वीक्षकों को परिषद के निर्देश के आलोक में सुबह 7:30 तक अवश्य रूप से केंद्र पर योगदान के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी वीक्षक को परिक्षा केन्द्र पर मोबाइल लेकर आने पर पूरी तरह से पाबंदी है। वीक्षकों को अपने आवंटित ड्यूटी रूम में फ्रिक्सिंग के बाद घोषणा पत्र भरना है, इसलिए अच्छे से सभी परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग करने की सलाह दी। मौके पर मो आफताब आलम, जफरुद्दीन,यादवेंद्र गुप्ता, नसीम अहमद, नीलमणी मिश्र, सुजीत कुमार, आरती कुमारी, डेजी कुमारी समेत सभी वीक्षक मौजूद थे।