Monday, 13 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया बिजली की मांग कम होने के चलते उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर के निर्देश पर यूनिटें बंद की गई हैं। उधर, स्थानीय सूत्रों कहना है कि पानी की कमी के चलते यूनिटें बंद की गई है लेकिन परियोजना अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
लखनऊ । रायबरेली में एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद कर दी गई हैं, जिम्मेदारों ने बिजली की मांग कम होने की बात कही है। यहां बनने वाली बिजली को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर राज्यों को भेजा जाता है।
एनटीपीसी परियोजना में शनिवार की रात यूनिट ए, दो व पांच बंद कर दी गईं, जिससे परियोजना में 630 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया। परियोजना के जिम्मेदारों ने बिजली की मांग कम होने के चलते यूनिट बंद करने की बात कही है।
एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच से 210-210 मेगावाट व जबकि छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट सहित कुल 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है। परियोजना में बनने वाली बिजली दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड राज्यों को भेजी जाती है।