Tuesday, 06 June 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। भारत स्काउट और गाइड सीतामढ़ी एवं कमला बालिका उच्च विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव मो कमरूल हुडा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्काउट और गाइड के बच्चों को प्रभातफेरी के लिए रवाना किया, जो कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर से मर्यादा पथ, विश्वनाथपुर चौक, जेल रोड होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुँची, जहाँ विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन,प्रदूषण,प्लास्टिक,पालीथीन से होने वाले हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बच्चो को पर्यावरण की रक्षा के लिये पौधारोपण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर छात्राओं के बीच चित्रकला एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध एवम् भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिंसमे सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
वही कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार पाठक द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें वन विभाग के पदाधिकारी एवम् सहायक, स्काउट और गाइड, विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। इसमें राम नारायण पासवान स्काउट शिक्षक,संगीता कुमारी, रंजीत सिंह,रणधीर कुमार,कुमारी मणि, हरि किशोर सिंह,प्रभात कुमार वर्मा, कैलाश सिंह, डी ओ सी गाइड कुमारी अनामिका, स्काउट मास्टर उदय चंद्र मिश्र, बिपिन कुमार प्रसाद समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।