Sunday, 21 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
-- नव प्रयास एनजीओ के साथ हुआ एकरार
सीतामढ़ी । जिले के 92 स्कूलों में एनजीओ के माध्यम से बच्चों के लिए मिड डे मील योजना का संचालन किया जायेगा। पहले चरण में ट्रायल के तौर पर सीतामढ़ी नगर निगम व डुमरा प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक स्कूल में इस योजना को शुरू किया जायेगा। मध्याह्न भोजन योजना का संचालन के लिए विभाग द्वारा नामित स्वयंसेवी संस्थान ‘नव प्रयास' के साथ एकरारनामा किया गया है।
इस संबंध में डीईओ डॉ. ओम प्रकाश व एमडीएम डीपीओ सुभाष कुमारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर संबंधित स्वयंसेवी संस्था को चयनित स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए मंजूरी दी है। पीएम पोषण योजना के निदेशक के आदेश के आलोक में डीईओ ने संबंधित स्वयंसेवी संस्था को संबद्ध स्कूलों में केन्द्रीयकृत रसोई घर से भोजन पहुंचाने की स्वीकृति दी है। डीईओ ने कहा है कि संबंधित स्वयंसेवी संस्था का एकरारनामा 30 जून 24 तक के लिए या अवधि विस्तार होने तक मान्य होगा।
केन्द्रीयकृत रसोई घर पर सभी अधिकृत व्यक्तियों का नाम ,पदनाम जिला मध्यान भोजन योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संस्था का दायित्व होगा कि खाना पकाने से खाना पडोसने तक के समय 4 घंटा से अधिक ना हो।
मध्याहन भोजन संचालन के लिए स्कूल चयन में गड़बड़ी का लगा आरोप
एनजीओ के माध्यम से एमडीएम संचालन के लिए स्कूलों का चयन में अनियमितता का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। इस बावत जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्येन्द्र नारायण मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एमडीएम डीपीओ से मिलकर ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मंडल ने डीपीओ को बताया कि डुमरा प्रखंड के 92 स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए स्वयसेवी संस्था को सौंपी गई सूची में भारी अनियमितता की गई है।
शिक्षकों ने कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार पहले नगर निगम क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र के स्कूलों में स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से योजना चलाना है, लेकिन एनजीओ को सौंपी गई सूची में इसकी अनदेखी की गई है । इससे नगर निगम एवं नगर पंचायत के स्कूलों के प्रधानाध्यापक में रोष है।