Monday, 20 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सूरजकुंड एसडीओ कार्यालय के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार ने वसूली के लिए आरओ प्लांट संचालक मंतोष पर बहुत दबाव बनाया था। एक वीडियो में संदीप कह रहा है कि दो लाख रुपये बन रहे हैं, कहां दे पाओगे। वह बार-बार दो अंगुली दिखाकर बता रहा था कि दो लाख रुपये का बिल बनेगा। मंतोष ने पांच हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही, तो नाराज संदीप ने घूस की राशि 30 हजार रुपये कर दी।
गोरखपुर। रीडिंग दर्ज कर बिजली का बिल ज्यादा बनाने की चेतावनी देकर 25 हजार रुपये वसूलने वाले सूरजकुंड उपखंड के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया। वह शुक्रवार दोपहर आरओ प्लांट संचालित करने वाले से 25 हजार रुपये घूस ले रहा था। एंटीकरप्शन की टीम ने उसे कार्यालय के बाहर रुपये लेते गिरफ्तार किया था। तिवारीपुर थाना पुलिस ने कार्यकारी सहायक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बक्शीपुर खंड क्षेत्र में लगातार बिजली बिल सुधार के मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रहती है। शुक्रवार को सूरजकुंड एसडीओ कार्यालय के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वह वसूली के लिए आरओ प्लांट संचालक मंतोष पर बहुत दबाव बनाया था। एक वीडियो में संदीप कह रहा है कि दो लाख रुपये बन रहे हैं कहां दे पाओगे।
क्लर्क ने कहा- दो लाख बन रहा है बिल, कहां दे पाओगे
बिजली निगम में बक्शीपुर खंड क्षेत्र के सूरजकुंड एसडीओ कार्यालय के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार ने वसूली के लिए आरओ प्लांट संचालक मंतोष पर बहुत दबाव बनाया था। एक वीडियो में संदीप कह रहा है कि दो लाख रुपये बन रहे हैं, कहां दे पाओगे। वह बार-बार दो अंगुली दिखाकर बता रहा था कि दो लाख रुपये का बिल बनेगा। मंतोष ने पांच हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही, तो नाराज संदीप ने घूस की राशि 30 हजार रुपये कर दी। हालांकि बाद में मामला 25 हजार रुपये पर आ गया।
आखिर क्या है मामला
बक्शीपुर खंड में वसूली और गोलमाल की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। बिल सुधार के नाम पर वसूली करने वाले एकाउंटेंट और लिपिक को बर्खास्त भी किया जा चुका है। दो लिपिकों की वेतन वृद्धि रोकी गई थी। इसी मामले में अधिशासी अभियंता पर तकरीबन पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
वर्ष 2014 में घूस लेते एक कर्मचारी को पकड़ा गया था। हाल ही में मोहद्दीपुर में बैंक का कनेक्शन जोड़ने के नाम पर वसूली के मामले में अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता को निलंबित किया जा चुका है। तीन निविदा कर्मचारियों के खिलाफ कैंट थाने में एफआइआर भी दर्ज की गई थी। इनकी गिरफ्तारी भी की गई।
एक दिन का बिल बनेगा 22 सौ रुपये
मंतोष का आरोप है कि एसडीओ ने कहा था कि प्रति किलोवाट रोजाना का 155 यूनिट का बिल बना दूंगा। यानी एक महीने का बिल तकरीबन 66 हजार रुपये बन जाएगा। मंतोष ने बताया कि जीविकोपार्जन के लिए कोरोना संक्रमण काल में उसने आरओ प्लांट का संचालन शुरू किया था। वह लगातार बिल भी जमा कर रहा है। कार्यकारी सहायक कुशीनगर का रहने वाला है। उसकी वर्ष 2019 में नियुक्ति हुई थी।
एसडीओ ने नहीं रिसीव की कॉल
आरोपों पर पक्ष जानने के लिए सीयूजी नंबर 9450963795 पर एसडीओ अजय यादव को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।