Wednesday, 20 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ने संगठन की मांगों, ऊर्जा निगम में कार्य के वातावरण, व्यवस्था एवं उपभोक्ता सेवा के निर्वाहन में अवर अभियंता एवं प्रोनत अभियंताओं को आ रही कठिनाइयों तथा संवर्ग की प्रमुख मांग तीन पदों का वेतनमान, पूर्व में हुए समझौतो को लागू करने पर विस्तार से बात रखने की सम्भावना है।
लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उत्तर प्रदेश का दो द्विवसीय 76वॉ महाधिवेशन, रविंद्रालय, चारबाग, लखनऊ में आज से प्रारंभ हुआ।
इस महासम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सोमेंद्र तोमर दीप प्रज्वलित करके करेंगें, जबकि समापन मुख्य अतिथि डॉ आशीष कुमार गोयल, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ,उत्पादन निगम जल निगम करेंगें।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश द्वारा संगठन की मांगों, ऊर्जा निगम में कार्य के वातावरण, व्यवस्था एवं उपभोक्ता सेवा के निर्वाहन में अवर अभियंता एवं प्रोनत अभियंताओं को आ रही कठिनाइयों तथा संवर्ग की प्रमुख मांग तीन पदों का वेतनमान, पूर्व में हुए समझौतो को लागू करने पर विस्तार से बात रखने की सम्भावना है।
इस महाधिवेशन में पूरे प्रदेश से लगभग 2000 से अधिक की संख्या में अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता, सेवानिवृत्त अभियंता ,पदाधिकारी एवम सदस्यों ने भाग लेने की सम्भावना है। इस अवसर पर संगठन की 76 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष पत्रिका सम्मेलन विशेषांक तथा निगमादेश का विमोचन का भी कार्यक्रम होगा।