Wednesday, 18 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. उसकी हालत एक समय बेहद खराब थी. बारिश के कारण 43 ओवरों तक किए गए मैच में नीदरलैंड्स ने 140 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
वर्ल्ड कप-2023 में नीदरलैंड्स ने मंगलवार को बड़ा उलटफेर कर दिया. कमजोर समझी जा रही इस टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली साउथ अफ्रीका को हरा दिया. नीदलैंड्स ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया. ये इस वर्ल्ड कप का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. एक दिन पहले ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था और अगले ही दिन नीदरलैंड्स ने ये काम कर दिया. इसी के साथ नीदरलैंड्स ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. उसकी हालत एक समय बेहद खराब थी. बारिश के कारण 43 ओवरों तक किए गए मैच में नीदरलैंड्स ने 140 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी के दम पर नीदरलैंड्स ने आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर हो गई.
बन गए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
- ये साउथ अफ्रीका की वनडे फॉर्मेट में आईसीसी के किसी एसोसिएट नेशन के खिलाफ पहली हार है. इससे पहले उसे 50 ओवरों के फॉर्मेट में किसी और एसोसिएट नेशन ने नहीं हराया.टी20 में हालांकि इस टीम को एसोसिएट नेशन से हार मिली है और ये हार भी उसे नीदरलैंड्स ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में एडिलेड ओवल में दी थी.
- नीदरलैंड्स की ये आईसीसी के फुल मेंबर के खिलाफ तीसरी जीत है. इससे पहले उसने हालांकि जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों को हराया है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसने वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मुकाबला टाई खेला था.
- ये नीदरलैंड्स की वनडे वर्ल्ड कप में महज तीसरी जीत है. इससे पहले उसने 2003 में नामीबिया और 2007में स्कॉटलैंड को हराया था.
- नीदरलैंड्स ने सातवें विकेट के बाद कुल 105 रन जोड़े. ये इस टीम के द्वारा वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट के बाद बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.वहीं वनडे वर्ल्ड कप में सातवां विकेट गिरने के बाद इतना या इससे ज्यादा स्कोर कुल नौ बार बना है.
- नीदरलैंड्स के 10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने आखिरी की नौ गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए. इसी के साथ आर्यन ने वनडे वर्ल्ड कप मैच में 10वें या इससे निचले नंबर पर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वार लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 11वें नंबर पर आकर तीन छक्के मारे थे.
- साउथ अफ्रीका ने इस मैच में कुल 32 एक्स्ट्रा रन दिए थे. ये साउथ अफ्रीका द्वारा वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में दिए गए सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2015 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 29 रन दिए थे.