Thursday, 05 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात की और बाद में संजय सिंह के साथ केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल से एक बार मुलाकात भी की थी. इस केस में अरोड़ा ने खुद सरकारी गवाह बनने की अर्जी दी थी.
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से 10 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिल्ली के बड़े कारोबारी दिनेश अरोड़ा की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. दिनेश अरोडा राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं. दिनेश को मनीष सिसोदिया का बेहद करीबी बताया जाता है.
जांच में सामने आया था कि इंडोस्पिरिट के डायरेक्टर समीर महेंद्रू ने दिनेश अरोड़ा की कंपनी में एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे. आबकारी नीति जब तैयार की गई उस वक़्त भी बताया जाता है कि दिनेश अरोड़ा मनीष सिसोदिया के सम्पर्क में था.
दिनेश अरोड़ा के बयान पर संजय सिंह गिरफ्तार
दिनेश अरोड़ा के बयान पर ही संजय सिंह की गिरफ्तारी संभव हुई. ED की चार्जशीट में भी दिनेश के बयानों के आधार पर संजय सिंह का नाम सामने आया था. दिनेश अरोडा ने अपने बयानों में बताया कि उसकी मुलाकात सबसे पहले संजय सिंह से हुई थी.
जिसके बाद एक रेस्तरां Unplugged Courtyard में हो रही पार्टी के दौरान दिनेश अरोड़ा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सम्पर्क में आया. संजय सिंह के अनुरोध पर उन्होंने (दिनेश अरोड़ा) ने कई रेस्तरां-बार मालिकों से बात की और 82 लाख रूपये बतौर पार्टी फंड इकट्ठा कर मनीष सिसोदिया को सौंपा था.
एक्साइज विभाग में पेंडिंग फ़ाइल
बार-रेस्तरां मालिकों से इकट्ठे किये गए 82 लाख रुपये उस वक़्त आने वाले विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया जाना था. सार्थक फ्लेक्स नाम की रिटेल कंपनी के मालिक अमित अरोड़ा ने दिनेश अरोड़ा से उसकी दुकान पीतमपुरा से ओखला शिफ्ट करने में मदद मांगी. जिसके लिए दिनेश अरोड़ा ने मनीष सिसोदिया से बात की और संजय सिंह की मध्यस्थता के बाद एक्साइज विभाग में पेंडिंग इस फ़ाइल को पास करवाकर मामले को सुलझाया.
दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात की और बाद में संजय सिंह के साथ केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल से एक बार मुलाकात भी की. दिनेश अरोड़ा दिल्ली के रेस्तरां इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और पिछले साल नवंबर में उसने खुद दिल्ली की अदालत में अर्जी दाखिल कर सरकारी गवाह बनने और मामले से जुड़ी सारी बातें बताने के लिए अर्जी दी थी.
कौन हैं दिनेश अरोड़ा?
दिनेश अरोड़ा दिल्ली के जाने-माने कारोबारी हैं और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज का बड़े नामों में से एक हैं. उन्होंने 2009 में रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. इन्होंने दिल्ली के हौज खास में अपना पहला कैफे खोला था. फिर दिल्ली में कई जगहों पर रेस्तरां खोले. दिनेश ने साल 2018 के जुलाई महीने में ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी. दिल्ली के कई जाने-माने रेस्तरां के मालिक हैं. सीबीआई के मुताबिक, दिनेश राधा अरोड़ा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर भी हैं.
दिनेश अरोड़ा पहली बार कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आए थे. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को खाने का सामान बांटा था. उस दौर में यह लोग घर से खाने को पैक कराकर जरूरतमंदों तक पहुंचाते थे.