Monday, 15 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित गुरुकुल डिग्री कॉलेज में लूडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी की बैठक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l बैठक में आगामी 27 व 28 मई को होने वाली प्रथम जिलास्तरीय लूडो प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए विभिन्न कमिटी का गठन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय के बच्चों का रजिस्ट्रेशन एवं संख्या पर चर्चा, प्रतियोगिता स्थल पर पानी, सफाई एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की लूडो खेल आज काफी लोकप्रिय है एवं बच्चों को काफी पसंद है। सीतामढ़ी में पहली बार आयोजित लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा मे होगा l वही संघ के संयुक्त सचिव सत्यम कुमार ने बताया की लूडो खेल अब विद्यालय खेल में शामिल है अब यह सी.बी.एस.सी स्कूल खेल में भी है l
लूडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी के सचिव राजा कुमार ने बताया की अभी तक विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ गया है और जल्द ही सभी विद्यालय का फॉर्म आ जायेगा l सभी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं मेमोंटो से सम्मानित किया जायेगा l बैठक में विशेष आमंत्रित सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार ने बताया की इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है एवं सीतामढ़ी जिला में इस तरह का प्रतियोगिता होना बहुत ही अच्छी बात है जिला के विकास में खेल एक अहम योगदान होता है l बैठक के समापन में अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की संघ के संरक्षक के पद पर पंकज कुमार रमण एवं उपाध्यक्ष के पद पर अमित कुमार पाण्डेय, संयुक्त सचिव के पद पर अजित कुमार को मनोनीत किया गया है l