Wednesday, 25 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
हमास की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि गाजा के खान यूनिस इलाके में अल-अमल अस्पताल पर पिछले हफ्ते इजराइली एयरफोर्स के विमानों ने बम बरसाए थे, जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जंग को 18 दिन हो गए हैं.
इजराइल-हमास युद्ध को आज 18 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 18 दिनों के भीतर दुनिया के एक हिस्से का वजूद ही खत्म होने के कगार पर आ गया है. इस हिस्से का नाम गाजा है, जो हर दिन तिल-तिल मर रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के अस्पतालों के पास सिर्फ 48 घंटे का ईंधन बचा है. 48 घंटे बाद गाजा के अस्पतालों में जेनरेटर ठप पड़ जाएंगे. इसका मतलब ये होगा कि वहां बिजली नहीं होगी, इलाज नहीं होगा.
गाजा पर जारी इजराइली सेना की एयर स्ट्राइक में ज्यादातर अस्पताल वैसे ही तबाह हो चुके हैं. हमास की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि गाजा के खान यूनिस इलाके में अल-अमल अस्पताल पर मंगलवार को दिन में इजराइली एयरफोर्स के विमानों ने बम बरसाए थे, जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. अगर इन सभी घायलों और मासूम बच्चों को इलाज नहीं मिलेगा तो वो जल्द ही दम तोड़ देंगे.
मोबाइल की रोशनी में हो रहा इलाज
अंधेरे में डूबा नॉर्थ गाजा के बेत लहिया इलाके के इंडोनेशियन अस्पताल में बिजली नहीं है. अंधेरे में बचे-खुचे सामान और सुविधाओं के बीच डॉक्टर किसी तरह लोगों का इलाज कर रहे हैं. पोर्टेबल लाइट्स या मोबाइल की रोशनी में घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि घायलों का इलाज जमीन पर ही किया जा रहा है. इजराइल की बमबारी में बड़ी संख्या में अस्पताल ध्वस्त हो चुके हैं.
दो-तिहाई अस्पताल पूरी तरह से हो चुके हैं ठप
WHO की ओर से जो जानकारी सामने आई है, उसने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. संगठन की ओर से जानकारी दी गई है कि गाजा में इजराइली हमले के बीच दो-तिहाई अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है. इजराइली सेना की कार्रवाई के बाद कुल 72 स्वास्थ्य सुविधाओं में से 46 अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है. वहीं 35 अस्पतालों में से 12 हॉस्पिटल पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इजराइल की घेराबंदी की वजह से फ्यूल लगभग खत्म हो गया है.
24 घंटों में गाजा में 182 बच्चों की मौत
18 दिनों की जंग में 5 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. इनमें 2 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही 182 बच्चों की मौत का दावा है. इसके अलावा 7 अक्टूबर से अब तक संयुक्त राष्ट्र के 35 से ज्यादा कर्मचारी इस युद्ध में मारे जा चुके हैं. लेकिन ये परेशानी यहीं खत्म होने वाली नहीं हैं, क्योंकि आगे गाजा के लोगों के सामने खाने और पीने के पानी का भीषण संकट खड़ा है.