Wednesday, 13 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिहार के वैशाली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के ड्राइवर के साथ एक दरोगा ने बुरी तरह से मारपीट की है. इस वारदात में दरोगा का सिर फूट गया है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है. उधर, पुलिस ने बताया कि अभी तक ड्राइवर का बयान नहीं मिला है.
बिहार के वैशाली में एक बेलगाम दरोगा ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के कार चालक के साथ मारपीट की है. आरोप है कि एक गांव के मुखिया और उसके साथियों ने भी दरोगा के साथ मिलकर मारपीट की है. इससे पहले दरोगा ने हाजीपुर विधायक के ड्राइवर को भी बुरी तरह से पीटा था. इस घटना में मंत्री के ड्राइवर का सिर फूट गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद दरोगा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है.
सूचना मिलने पर ड्राइवर का हाल चाल लेने हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. उनसे बातचीत करते हुए बताया कि वह मंत्री नित्यानंद राय की निजी गाड़ी का ड्राइवर है. सोमवार की शाम को वह घर से हाजीपुर जा रहा था. इस दौरान जढुआ में जाम लगा था. इस जाम में उसकी गाड़ी आगे चल रही दरोगा की गाड़ी में छू गई. इतनी सी बात पर दरोगा अपनी गाड़ी से उतरे और उसकी गाड़ी की चाबी खींच ली.
इसके बाद आरोपी दरोगा ने लोकल गुंडों को बुलाकर उसकी पिटाई कराई. पीड़ित कार चालक ने बताया कि वह दरोगा और उसके साथियों से माफी मांग रहा था, लेकिन आरोपियों ने रहम नहीं खायी और मारपीट करते रहे. पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों से जब कहा कि वह मंत्री की गाड़ी चला रहा है तो आरोपियों ने मंत्री के लिए भी अपशब्द इस्तेमाल किए. उसने बताया कि दरोगा का नाम अरविंद कुमार है और उसकी पोस्टिंग महनार थाने में है.
ड्राइवर चंदन से बात करने के बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने भी दरोगा पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही आरोपी दरोगा ने उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की थी. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनका बयान अभी आया नहीं है. बयान आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.