Sunday, 24 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
यदि कोई उपभोक्ता किसी कारण एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए विशेष रूप से आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर 2023 को (यानि आज और कल) सभी विद्युत वितरण कार्यालय एवं कैश काउंटर खुले रहेंगे।
लखनऊ। सुनील कपूर, मुख्य अभियन्ता (वितरण) लेसा, ट्रांसगोमती- प्रथम, लखनऊ एवं आशीष अस्थाना, मुख्य अभियन्ता (वितरण) लेसा, ट्रांसगोमती- द्वितीय संयुक्त रूप से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) योजना का अंतिम चरण चल रहा है, जिसकी समाप्ति आगामी 31 दिसम्बर 2023 को हो रही है, यदि कोई उपभोक्ता किसी कारण एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए विशेष रूप से आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर 2023 को (यानि आज और कल) सभी विद्युत वितरण कार्यालय एवं कैश काउंटर खुले रहेंगे।
संयुक्त रूप से लेसा के दोनों मुख्य अभियंता ने उपरोक्त अवधि के दौरान उपभोक्ता से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) योजना के अंतिम चरण का लाभ लेने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की समाप्ति के उपरान्त विद्युत विच्छेदन जैसी कार्यवाही से बचते हुए इस सुविधा का अधिकतम लाभ लेने का निवेदन किया है।