Wednesday, 02 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में 8-9 जुलाई को हुई भारी बारिश और ब्यास नदी में बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज की बस से अब तीन शव बरामद हुए हैं. हालांकि, बस को अब भी ब्यास नदी से नहीं निकाला जा सका है. सोमवार को मनाली प्रशासन -पुलिस ने चार घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बस से निकालने में सफलता पाई है. ये तीन शव एक ही परिवार के मां, बेटी और दादा के के हैं. शवों की शिनाख्त अब्दुल (62), उसकी बहू प्रवीण (32) और पोती (5) अलवीर के रूप में हुई है.
रिश्तेदार मीरा ने बताया कि अब्दुल मजीद का बेटा बहार (40), नाजमा (35), इश्तिहार (21), उमेरा बीबी (20), करीना (18), वारिस (12), मौसम (6) और एक रिश्तेदार एजाज अहमद मुसाफिरखाना, जो कि यूपी के अमेठी के कादिम अलीगांव के रहने वाले हैं, फिलहाल, लापता हैं.
क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश में 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश हुई थी. इस दौरान मनाली से लेकर ब्यास नदी में बाढ़ आ गई और जमकर तबाही हुई. इस दौरान मनाली के आलू ग्राउंड के पास पंजाब रोडवेज की बस बाढ़ में बह गई थी. उस दौरान बस में कंडक्टर ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे. बस चालक का शव पहले ही मंडी में बरामद कर लिया गया था, तीन शव अब मिले हैं और नौ लोग अभी तक लापता हैं.
चंडीगढ़ से मनाली जा रही थी बस
दरअसल, पीआरटीसी की यह बस 9 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़ के बस अड्डे सेक्टर-43 से मनाली के लिए निकली. बस में एक ही परिवार के 11 लोग सफर कर रहे थे. इस दौरान बाद में पता चला कि बस गायब है. तबाही के बाद नदी का जलस्तर कम हुआ तो एक क्षतिग्रस्त बस ब्यास नदी में मिली. कहा गया कि यह पीआरटीसी की बस है. लेकिन वह वोल्वो बस निकली. बाद में करीब बीस दिन बाद पंजाब रोडवेज की बस ब्यास नदी में दबी हुई पाई गई. यहां इसे निकालने की कोशिशें होती रही, लेकिन नदी का बहाव काफी थी. ऐसे में अब तीन शव जरूर मिले हैं, लेकिन बस को अब भी नहीं निकाला जा सका है.
फौरी राहत के तौर पर 90 हजार रुपये की राशि दी: SDM
एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि तीन शव बरामद हुए हैं. मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 90 हजार रुपये की राशि दे दी गई है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बस की शिनाख्त 23 जुलाई को हो गई थी, लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण रेस्क्यू ओपरेशन नहीं चलाया जा सका. लगभग चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जेसीबी की मदद से तीन शव निकालने में सफलता पाई है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. शेष लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है.