Friday, 24 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कॉरपोरेशन के दिशा-निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे व शहरी क्षेत्र में घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदला जाना अनिवार्य है. इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन व्यवस्था है.
नगर पंचायत भानपुर के आहर गांव के 150 घरों में पिछले छह दिनों से ब्लैक आउट है. गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग के कारण फुंक गया है. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सन्दर्भ में अवर अभियंता भानपुर रवि यादव का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर की मांग की गई है, जल्द ही वहां दूसरा ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा।
आहर गांव में लगभग 150 घरों में बिजली का कनेक्शन हैं. बिजली विभाग ने यहां पर कम क्षमता का 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया है. ट्रांसफॉर्मर हमेशा ओवरलोड रहता है. इससे आए दिन समस्या हो रही है. छह दिन पूर्व ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफॉर्मर फुंक गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपकेंद्र व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को दी. जिम्मेदार आज-कल ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कहकर ग्रामीणों को टरका दे रहे हैं।
48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का है मानक पॉवर कॉरपोरेशन ने ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर उसे बदले जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कॉरपोरेशन के दिशा-निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे व शहरी क्षेत्र में घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदला जाना अनिवार्य है. इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन व्यवस्था है. उपकेंद्र से ट्रांसफॉर्मर जलने की ऑनलाइन सूचना वर्कशाप को मिलने के बाद ऑनलाइन ही दूसरा ट्रांसफॉर्मर जारी कर उसे ठेकेदार से भिजवा कर लगवा दिया जाता है. उपकेंद्र से समय से सूचना नहीं देने के कारण ट्रांसफॉर्मर बदलने में देरी होती है।
मोबाइल तक नहीं हो पा रहा है चार्ज
पिछले छह दिनों से गांव में बिजली नहीं होने से लोगों का मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है. लोग अपने रिश्तेदारों व करीबियों से कटे हुए हैं. घरों में पानी को लेकर हाहाकार मचा है. शाम होते ही घरों में अंधेरा छा जाता है. घरों में लगा इन्वर्टर भी बैठ चुका है. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. शाम ढलने के साथ ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. गांव वालो का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर तो बड़ी बात है लाइन में खराबी होने की शिकायत करने के बाद उसे ठीक करने में कई दिन लग जाते हैं।