Sunday, 07 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मध्यांचल विद्युत निगम ने रविवार को कई इंजीनियरों को लेसा से बाहर भेज दिया। इसमें सर्किल-चार के अधीक्षण अभियंता (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर), सेस-द्वितीय डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियन्ता शामिल हैं।
शनिवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय में ऊर्जा प्रबंधन ने नए सिरे से जांच का आदेश देते हुए अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी और जेई को लखनऊ से बाहर भेजने का निर्देश दिया था। इस पर रविवार को सर्किल-चार के अधीक्षण अभियंता राम प्रीत प्रसाद को अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य मंडल गोंडा नियुक्त किया गया। सेस-द्वितीय डिवीजन के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र राजपूत को अधिशासी अभियंता (संबंद्ध) मुख्य अभियंता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र भेजा गया। एफसीआई उपखण्ड अधिकारी गुलरेज अली, एफसीआई उपकेंद्र के अवर अभियन्ता शिव प्रसाद मिश्रा को मुख्य अभियंता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र तैनात किया गया। चर्चा है कि एफसीआई उपकेंद्र के अवर अभियन्ता द्वारा बिजली कनेक्शन न देने पर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से शिकायत की गई। अधीक्षण अभियंता ने ऊर्जा प्रबंधन को जांच कर रिपोर्ट भेजी। चर्चा है कि उच्च प्रबंधन ने इस रिपोर्ट को संदिग्ध माना और एक मुश्त सभी के तबादले कर दिए।
वहीं इंजीनियर राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता - विघुत नगरीय वितरण मण्डल- द्वितीय लेसा ट्रांस गोमती- द्वितीय, लखनऊ मध्यांचल विघुत वितरण निगम लिमिटेड (मुख्यालय) से सम्बद्व कर दिया गया।
सर्किल-तीन के एसई को सर्किल-चार भेजा
लेसा के सर्किल-तीन के अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र सिंह को सर्किल-चार भेजा गया है। सर्किल-सात का भी कार्यभार देखेंगे। सर्किल-सात के अधीक्षण अभियंता चन्द्र किशोर मिश्रा को अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य मंडल अयोध्या तैनात किया गया। विश्वविद्यालय डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता यादवेंद्र कुमार यादव को सेस-द्वितीय डिवीजन भेजा गया।
सेस-चतुर्थ के अधिशासी अभियन्ता का तबादला निरस्त
गोमतीनगर के अधिशासी अभियन्ता सुबोध झा को अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड-चतुर्थ तैनात किया गया। इं. धीरज यादव को गोमतीनगर डिवीजन का अधिशासी अभियन्ता नियुक्त किया गया। इं. अक्षय कुमार को रहीमनगर डिवीजन अधिशासी अभियन्ता नियुक्त किया गया। लेसा के सेस-चतुर्थ डिवीजन के अधिशासी अभियंता शोभित दीक्षित को रहीमनगर डिवीजन का तबादला निरस्त कर दिया गया। ठाकुरगंज के अधिशासी अभियन्ता संजीव कुमार मिश्रा को बिसवां डिवीजन किया गया। वहीं महानगर डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता उपेन्द्र तिवारी को विश्वविद्यालय डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।