Monday, 15 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। ईश्वर को साक्षी मान कर अग्नि के सामने सात फेरों के सातो वचन निभाने की कसमें खाने के बाबजूद भी 3 फुट के योगेन्द्र और साढ़े तीन फुट की पूजा को दुबारा फिर से शादी करनी होगी । जी हाँ ये बिल्कुल सही है, बीते वर्ष अक्टूबर माह में जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम स्थित मंदिर में ईश्वर को साक्षी मान कर पूरे समाज के सामने योगेन्द्र ने पूजा का हाथ थामा। लेकिन दोनों को सरकार के रिकॉर्ड में आने के लिए अधिकारी के सामने दुबारा शादी करनी होगी। सरकारी लाभ पाने के लिए योगेन्द्र और पूजा पांच जून को अधिकारियों समक्ष निबंधित विवाह करेंगे। इसके बाद उन्हें अंतरजातिय विवाह और दिव्यांग सहायता राशि मिलेगी। इसके लिए योगेन्द्र और पूजा अपने विवाह को निबंधित कराने के लिए मैरेज ऑफिस में तीन मई को आवेदन किया। इसके बाद पांच जून को उनके निबंधित विवाह की तिथि तय की गई है। योगेन्द्र ने बताया कि उसे और पूजा को दिव्यांग सहायता राशि के तहत एक-एक लाख रुपये और अंतरजातिय विवाह योजना के तहत ढ़ाई लाख रुपये पूजा को मिलना है। जब इस योजना का लाभ पाने के लिए संबंधित विभाग में आवेदन किया तो विभागीय अधिकारियों ने सरकार की नई नियम के तहत निबंधित विवाह करने वाले को ही योजना का लाभ दिए जाने की बात कहीं गई। इसके बाद उसने निबंधित के लिए आवेदन किया है।
- अक्टूबर माह में की थी शादी, जिसके बाद से दोनों आए सुर्खियों में :
20 अक्टूबर 2022 को तीन फुट के योगेन्द्र और साढ़े तीन फुट की पूजा पुनौराधाम स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दुसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधे। पूजा और योगेन्द्र की शादी अनोखी शादी रातोरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इसके बाद योगेन्द्र और पूजा सुर्खियों में आ गये। देखते ही देखते राज्य के कई हिस्सों से पूजा और योगेन्द्र से मिलने पहुंचने लगे।