Thursday, 19 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
किसान का आरोप है कि इंजीनियरों ने उनसे 80 हजार रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से किसी तरह 35 हजार दे भी दिए। आरोपी और पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। इसके बाद उसने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक से शिकायत कर दी।
आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के दो जूनियर इंजीनियर बिजली चोरी के मामले में एक किसान से रिश्वत ले रहे थे। इस काम में उनके साथ विजिलेंस के पुलिसकर्मी भी शामिल थे। आरोपियों ने किसान से 80 हजार रिश्वत की मांग की थी जिसमें से उन्होंने 35 हजार वसूल लिए थे। आरोपी और रकम को मांग कर रहे थे। इस पर किसान ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर से शिकायत की थी। प्रबन्ध निदेशक ने दो इंजीनियर समेत 5 पर केस दर्ज कराया। जिसमें बुधवार को दोनों इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।
इरादत नगर के गांव मितिहा में किसान मनोज त्यागी ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक से शिकायत की थी कि उसे नए मकान का कनेक्शन नहीं मिला वह ट्यूबवेल की लाइन से घर की बिजली जला रहा था। मंगलवार को मितिहा के प्रभारी जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और ब्रथला के हृदय कुमार विजिलेंस के दो दरोगा और एक सिपाही के साथ आए थे। उन्होंने बिजली चोरी के मामले में मुकदमा न करने और मामला रफा-दफा करने के लिए 80 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर उससे 35 हजार रुपए आगरा में शाहजहां गार्डन में बुलाकर ले लिए थे।
प्रबन्ध निदेशक ने पकड़वाए इंजीनियर
डीवीवीएनएल के प्रबन्ध निदेशक के निर्देश पर टीम गठित की गई और प्रवर्तन कार्यालय पर छापा मार कर दोनों अवर अभियन्ता सौरभ कुमार और हृदय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से फर्जी रिपोर्ट और मौके पर चोरी पकड़े जाने का वीडियो बरामद हुआ। रिश्वत के 35 हजार रुपए भी मिले। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से थाना कमला नगर में केस दर्ज किया गया। प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकडने पर पोर्टल पर रिपोर्ट देनी चाहिए थी और 24 घंटे में मुकदमा दर्ज होना था पर जानबूझकर रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं दी इस मामले में कुकर में दर्ज कराया गया था।