Thursday, 09 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है. पिछली बैठक में जबरदस्त हंगामा खड़ा हो गया था. कुछ विपक्षी सदस्यों ने कमेटी का वॉकआउट किया था. महुआ ने कमेटी प्रमुख पर गलत सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा की सदस्यता जाएगी या नहीं, आज इसका पता चल जाएगा. पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी की आज बैठक होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में एथिक्स कमेटी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है. उधर, दानिश अली पर भी एक्शन की बात कही जा रही है क्योंकि उन्होंने समिति के चेयरमैन के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था.
बता दें कि पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी में कुल 15 मेंबर हैं. इनमें बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जदयू के एक-एक सदस्य शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एथिक्स कमेटी ने इस पूरे मामले में 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है. विपक्षी दलों की असहमति के बावजूद पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कार्रवाई की सिफारिश की है.
विपक्षी सदस्य जता सकते हैं असहमति
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी असहमती जता सकते हैं. वहीं, कांग्रेस कोटे से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह परनीत कौर असहमति नोट दे सकती हैं. इसके अलावा बसपा सांसद दानिश अली भी लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर असहमति जता सकते हैं.
2 नवंबर को हुई थी पिछली बैठक
एथिक्स कमेटी की पिछली बैठक 2 नवंबर को हुई थी. इस बैठक में विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने कमेटी प्रमुख विनोद कुमार सोनकर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. महुआ मोइत्रा से सवाल पूछने को लेकर विपक्षी दलों के पांच सदस्य सोनकर पर भड़क गए थे. सभी ने सोनकर पर महुआ से व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
विपक्षी सदस्यों ने किया था वॉकआउट
विपक्षी सांसद गिरधारी यादव, दानिश अली, उत्तम रेड्डी, नटराजन, वैठलिंगम ने एथिक्स कमेटी का वॉकआउट किया था. बैठक से बाहर निकलने के बाद महुआ मोइत्रा भी भड़क गई थीं. महुआ के साथ-साथ बसपा सांसद दानिश अली ने भी सोनकर के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. महुआ ने सोनकर पर गंदे सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
इसके साथ ही दानिश अली ने भी बुरा भला कहा था. करीब ढाई घंटे की पूछताछ में महुआ से कई सवाल पूछे गए थे. इनमें से कुछ ऐसे भी सवाल पूछे गए थे, जो व्यक्तिगत थे. इन सवालों पर महुआ भड़क गईं.
महुआ पर सवाल के बदले कैश लेने का आरोप
बता दें कि महुआ मोइत्रा पर मुंबई के बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने और सदन के अंदर अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को टारगेट करने का आरोप लगा है. महुआ पर यह आरोप बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया है. एथिक्स कमेटी ने 26 अक्टूबर को इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत और महुआ के पूर्व मित्र देहाद्राई से पूछताछ की थी.