Wednesday, 25 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
झारखंड के दुमका में मामूली विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. मृत युवक की गलती ये थी कि राह चलते उसकी बाइक सड़क पर चल रही भैंस से टकरा गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
झारखंड के दुमका में ग्रामीणों ने एक युवक को घेर कर मार डाला. युवक की गलती ये थी कि वह अपनी बाइक को संभाल नहीं पाया और सड़क पर चल रही भैंस से टकराया गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ हत्या व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. मामला दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में दशहरा के दिन का है.
पुलिस के मुताबिक दुमका जिले के ठाठी गांव में तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मडगामा में दशहरा के मौके पर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया था. यह मैच देखने के लिए संथाली टोला कुरमाहाट गांव के रहने वाले 3 युवकआनंद लाल सोरेन, रामेश्वर बेसरा और सुकेन्द्र मरांडी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे. वापसी में यह तीनों जैसे ही ठाठी गांव के पास पहुंचे, सड़क पर चल रही एक भैंस से इनकी बाइक टकरा गई.
इस बात को लेकर इनकी चरवाहे से पहले बहस हुई. इसके बाद चरवाहे ने अपने साथियों को बुला लिया. फिर इन सभी लोगों ने बाइक सवार तीनों युवकों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान रामेश्वर बेसरा और सुकेन्द्र मरांडी तो जैसे तैसे अपनी जान बचा कर भाग गए, लेकिन आनंद लाठी लगने से बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. आरोप है कि चरवाहे आनंद के गिरने के बाद भी लाठियां बरसाते रहे. इससे मौके पर ही आनंद की मौत हो गई.
इस दौरान शोर शराबा होने पर गांव के काफी लोग मौके पर आ गए और आनंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना और पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मुकदमे में कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.