Sunday, 21 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो रही है. अब अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) की नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने बीजेपी (BJP) सरकार को अल्टीमेटम दिया है. सपा विधायक वाराणसी (Varanasi) में किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर भड़की हुई हैं. ये मामला ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जमीन अधिग्रहण का है.
पल्लवी पटेल ने कहा, "आज वाराणसी में गुजराती गिरोह है और इस गिरोह का जो एजेंट है वहां का कमिश्नर बना बैठा है, वो वहां से किसानों को घर से निकाल-निकाल कर मार रहा है. महिलाओं का सर फोड़ रहा है और उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. साथ ही किसानों की जमीन को हड़पने की कोशिश हो रही है. मैं यहां से प्रदेश सरकार और प्रदेश सरकार के मुखिया को बताना चाहती हूं."
याद दिलाया कर्नाटक का हाल
सपा विधायक ने आगे कहा, "किसी भी परिस्थिति में आप लोगों के सम्मान और स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. आपको इस प्रदेश की जनता के साथ खड़ा रहना है. जो सदन में सरकार बने बैठे हैं वो ये नहीं भूलें कि देश के ही इन 25 करोड़ लोगों ने उन्हें सरकार बनाया है. उनके हक और अधिकारों के साथ उनके सुरक्षा की गारंटी आपको देनी होगी.हालही में आपने कर्नाटक का हाल देखा है."
उन्होंने कहा, "वाराणसी के स्थानीय लोगों को मारा गया है. उनको अपमानित किया गया है और जेलों में ठूंसा गया है. मैं यहां सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देती हूं. अगर बिना शर्त और ससम्मान जिन किसानों को जेल में भेजा गया है, अगर उनको नहीं छोड़ा गया तो केवल वाराणसी के नहीं पूरे पूर्वांचल के किसान और कमेरा समाज सड़कों पर उतरेगा." इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया.