Friday, 16 December 2022 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। समाजवादी पार्टी 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाने जा रही है. इस दिन सपा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती मनाएगी. जिसको लेकर सपा ने तैयारियां शुरु कर दी है. सभी सपा जिला कार्यालय में इस मौके पर समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है.
दरअसल, चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को बाबूगढ़ छावनी के निकट नूरपुर गांव, तहसील हापुड़, जनपद गाजियाबाद, कमिश्नरी मेरठ में काली मिट्टी के अनगढ़ और फूस के छप्पर वाली मढ़ैया में हुआ. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सपा कई वर्षों से किसान दिवस के रूप में मनाती है. जिसके चलते इस वर्ष भी सपा किसान दिवस मनाने जा रही है.
चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं पांचवें प्रधानमंत्री थे. वे 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. उनके 120वीं जयंती पर सपा प्रमुख ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को जिला कार्यालय पर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.
हिंदी दैनिक "आवाज प्लस" का डिजिटल संस्करण (दिनांक 16/12/2022) को पढ़ने हेतु नीचे दिये गये लिंक को करे क्लिक ...
https://awazplus.com/NoticeUserAdmin/PDF/DainikNews63806773144826077916Dec20220704.pdf
"आवाज प्लस" हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में अपने संगठन/संस्थान सम्बन्धित समाचार प्रकाशित करवाने हेतु अथवा उपरोक्त समाचार पत्र का प्रिंट संस्करण प्राप्त करने हेतु अथवा "आवाज प्लस" का प्रिंट/डिजिटल संस्करण अथवा न्यूज चैनल के लिए अपने क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करना चाहते है, तो अपना नाम, जिला का नाम, मोबाइल नम्बर व फोटो को हमारे ई-मेल आईडी हमारे हेल्पलाइन नम्बर 8009927772 पर व्हाट्सप्प करे ....
विकास की पूरी अवधारणा बिजली के बगैर अधूरी है सूर्यपाल गंगवार
https://youtube.com/watch?v=kFuGxM0JhWc&si=EnSIkaIECMiOmarE
यदि आप को यह चैनल पसन्द आये, तो कृप्या इस चैनल को सब्सक्राइब लाइक एवं शेयर जरूर करे और कराये। धन्यवाद
PLEASE SUBSCRIBE, LIKE AND SHARE THIS CHANNEL