Sunday, 13 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बहुआ। बिजली समस्या को लेकर भाकियू टिकैत गुट के लोग शनिवार को जिंदपुर टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। बहुआ उपकेंद्र से जुड़े तीन गांवों को शाह उपकेंद्र से बिजली देने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर उपखण्ड अधिकारी और अवर अभियन्ता पहुंचे तो उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। बाद में किसानों की मांग पर अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे, तब अधिकारी मुक्त हो सके। रात करीब आठ बजे एसडीएम, सीओ आदि अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन किसान लाइन जुड़ने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग पर अड़े रहे।
शनिवार को भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम की अध्यक्षता में किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। धरने में समदाबाद, चक काजीपुर, चक अल्लीपुर की बिजली समस्या प्रमुख मुद्दा थी। किसानों के मुताबिक, इन तीनों गांवों के किसानों के नलकूप बहुआ उपकेंद्र से मिलने वाली बिजली से चलाए जाते हैं। बहुआ उपकेंद्र से इन गांवों की दूरी करीब नौ किमी है। उपकेंद्र ओवरलोड होने के कारण उन लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती। इसके कारण धान की फसल सूख रही है। मांग की कि इन तीनों गांवों की बिजली शाह उपकेंद्र से जोड़ी जाए। शाह उपकेंद्र इन गांवों से तीन किलोमीटर ही दूर है। सूचना पर दोपहर करीब दो बजे बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी अभिनव कुमार, अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे तो किसानों ने उन्हें बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया।
धरना खत्म कराने थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह, बहुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार त्रिवेदी और नायब तहसीलदार सदर अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित किसान धरने पर अड़े रहे। बाद में किसानों की मांग पर अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे, तब कहीं करीब चार घंटे बाद एसडीओ और जेई को बंधक मुक्त किया गया। अधीक्षण अभियंता के समझाने और आश्वासन के बाद भी रात तक धरना जारी रहा। इसके बाद सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। किसानों को शाह उपकेंद्र से तार जोड़ने का आश्वासन दिया गया। रात करीब 10 बजे तक धरना जारी था।
इस मौके पर रामसहाय पटेल, नवल पटेल जिला महासचिव, देव नारायण पटेल, सुरेंद्र पटेल, कमलेश मिश्रा समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि किसानों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है। जल्द इनकी समस्या दूर कराई जाएगी।
दूसरा गुट शाह उपकेंद्र पहुंचा, तनातनी
भाकियू अराजनैतिक के महासचिव प्रीतम सिंह चंदेल लाइन जुड़वाने की सूचना पर शाह उपकेंद्र पहुंच गए। जहां करीब दो सैकड़ा किसानों ने उपकेंद्र को घेर लिया। समस्या से जूझ रहे गांवों के तार शाह उपकेंद्र से जोड़ने के विरोध में उपकेंद्र पर बैठे हैं। इससे दोनों गुटों के बीच तनातनी का माहौल रहा।