Tuesday, 06 June 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के पर 51वी बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बटालियन के लिए प्रस्तावित जमीन बथनाहा एवं वाहिनी के सभी बाहरी सीमा चौकियों में विभिन्न प्रकार के इमारती लकड़ियों जैसे की महोगनी, नीम, सागवान, सीमल एवं फलदार पौधों में आम, जामुन, अनार, कटहल, अमरूद इत्यादि पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर 51 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट एन.जी. सुनील कुमार सिंह (उप कमांडेंट) ने बताया की पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 05 जून 2023 को मास मोबिलाइजेशन फॉर मिशन लाइफ की थीम पर पर्यावरण दिवस मनाने जा रही है जिसके तहत विभिन्न दिशा निर्देशों के आलोक में इस वाहिनी द्वारा साइकिल रैली, पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया गया। पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए मनाया जाता है मनुष्य ने अपने फ़ायदों के लिए पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है जिसके कारण आज बहुत सारी समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं द्य जैसे समय से बारिश न होना ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि सभी जवानों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिज्ञा ली गई इस अवसर पर 51 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट एन.जी. सुनील कुमार सिंह (उप कमांडेंट), डॉ. दिनेश कुमार, हिमांशु राठौड़ सहायक कमांडेंट एवं बल के सदस्य मौजूद रहे।