Friday, 08 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल कई वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। इस साल का पहला मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया था।
IND vs PAK Head to Head: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया गया था। इसके बाद से ही फैंस को भारत और पाकिस्तान के अगले मुकाबले का इंतजार है। सुपर 4 राउंड में दोनों टीमें एक बार फिर से भिड़ने को तैयार नजर आ रही है। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारत को तीन मुकाबले खेलने हैं। जहां उनका पहला मैच पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला जाएगा। आइए इस मैच से पहले एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़ों पर डालें।
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की टीम पिछले 10 सालों से एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे ही टूर्नामेंटों में आपस में भिड़ती नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच लंबे समय से कोई सीरीज नहीं खेली गई है। इसी बीच आइए जानते हैं कि एशिया कप में कौन टीम किस पर भारी है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने 9 मैच और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच दो मैच का रिजल्ट बारिश या खराब लाइटिंग के कारण नहीं आ सका था। एशिया कप को वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों में खेला जाता है। बात करें सिर्फ वनडे के बारे में तो यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले भारी है। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 बार हुआ है। जहां भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच रद हुआ है।
वर्ल्ड कप में भी भारत आगे
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान भी अपने स्क्वाड ऐलान कर सकता है। इसी बीच आइए वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें पर एक नजर डालें। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने पूरी तरह से पाकिस्तान को डोमिनेट किया है। भारत ने सभी के सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में इस साल भी फैंस को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम अपने इस आंकड़े को बरकरार रखेगी।
एशिया कप 2023 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी