Monday, 04 September 2017 10:05 AM
VIVEK KUMAR
विशाखापत्तनम से ग्वालियर होते हुए हजरत निजामुद्दीन जा रही ट्रेन संख्या 12807 समता एक्सप्रेस रविवार को मध्य प्रदेश में कोटरा के पास बेपटरी होने से बच गई।
कोटरा के पास रेल ट्रैक का करीब एक फीट हिस्सा टूटा हुआ था। ट्रेन के पहुंचने से पहले रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए लोको पायलट तक सूचना पहुंचाई और इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर करीब 500 मीटर पहले ट्रेन रकवा दी।
रविवार सुबह करीब 11.15 बजे कोटरा के पास अप ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा था। यहां गैंगमैन काम कर रहे थे। कोटरा के स्टार्टर सिग्नल के पास किलोमीटर क्रमांक-1173/14 से 1173/16 के बीच से कीमैन की नजर टूटे हुए ट्रैक पर पड़ी।
समता एक्सप्रेस कुछ ही मिनटों में यहां से गुजरने वाली थी। इसके बाद तो उसने तत्काल ट्रेन के लोको पायलट तक सूचना पहुंचाई।
रेल ट्रैक पर लाल झंडी लगाई गई। ट्रेन रुकने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और ट्रैक की मरम्मत की गई। समता एक्सप्रेस करीब 1.30 घंटे खड़ी रही।
डेढ़ घंटे में लाइन ठीक नहीं हो पाई तो समता एक्सप्रेस को बैक किया गया। ट्रेन को बैक करने के बाद लूप लाइन से निकाला गया। करीब तीन घंटे तक डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित रहा। पटरी टूटने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया, 'कोटरा के पास रेल ट्रैक पर कुछ हिस्सा टूट गया था। समय पर इसे देख लिया गया, जिसके चलते बड़ी घटना टल गई। कुछ देर बाद इसे दुरस्त कर रेल यातायात बहाल कर दिया था।'
मुरादाबाद-अंबाला लाइन पर टूटी पटरी
सहारनपुर : मुरादाबाद-अंबाला रेल मार्ग पर उत्तर प्रदेश में ढमोला नदी व जिला अस्पताल पुल के बीच पटरी टूटी मिली। वेंडर की सजगता से हादसा टल गया। रेल अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत कार्य कराकर पटरी ठीक कराई गई। इससे एक घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा।
उधर, खानआलमपुरा रेल यार्ड में मालगाड़ी का कोच बेपटरी हो गया। रविवार दोपहर 11.50 बजे वेंडर सोनू ने रेल अधिकारियों को सूचना दी कि मुरादाबाद-अंबाला अप रेल लाइन की पटरी टूटी हुई है।
वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह, अधीक्षक भरत सिंह, आरपीएफ लेकर मौके पर पहुंचे और कर्मचरियों को बुलाकर मरम्मत शुरु कराई। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि पटरी टूटने की जांच कराई जा रही है।
पटरी टूटने की सूचना मिलने से करीब 10 मिनट पहले ही मुरादाबाद की ओर से सहारनपुर आ रही मालगाड़ी गुजरी थी। गनीमत यह रही कि इसके बाद कोई ट्रेन नहीं आई।