Tuesday, 17 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे ने बताया कि बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान है. दुकानदार शिवबहादुर ने बताया कि आग से उसका 22 से 25 लाख रुपये का सामान जला है।
प्रतापगढ़। शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने रात बिजली की शॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई. फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आने से बच गईं. आग से दुकान में रखा 22 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
नगर कोतवाली के पूरेओझा निवासी शिवबहादुर यादव की चौक-कहचरी रोड पर एसबीआई मुख्य शाखा के सामने शिवांश इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है. वह थोक का कारोबार करते हैं. रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए. रात 12 बजे दुकान से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया. सूचना पर फायरब्रिगेडकर्मी पहुंचे तब तक लोग शहर का ताला तोड़ चुके थे. फायरब्रिगेड कर्मियों ने शटर उठाकर दो टैंकर से आग पर काबू पा लिया. फायरब्रिगेडकर्मी दुकानदार से पहले पहुंच गए थे. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे ने बताया कि बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान है. दुकानदार शिवबहादुर ने बताया कि आग से उसका 22 से 25 लाख रुपये का सामान जला है।
पट्टी, लालगंज से भी बुलाई गई दमकल गाड़ी
दुकान में आग लगने के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम दुबे के साथ शिवजी राम, जगन्नाथ आर्या, अनिल राय, सत्यप्रकाश यादव, ज्ञानचंद, सुनील, अनंत आदि कर्मचारी पहुंच गए. सभी आग बुझाने में जुटे लेकिन उसकी भयावहता को देख लालगंज और पट्टी से फायर टैंकर बुलाया गया. पट्टी का टैंकर चिलबिला और लालगंज का टैंकर सुखपाल नगर पहुंचा था तभी आग बुझ गई. ऐसे में दोनों टैंकर रास्ते से वापस कर दिए गए।