Wednesday, 20 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
संभल। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में लापरवाही पर संभल के अधिशासी अभियन्ता डीके गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अधिशासी अभियन्ता ने योजना में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते पंजीकरण नहीं हुए।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशका चैत्रा वी मंगलवार को ऐंचोड़ा कंबोह बिजलीघर पहुंचीं। इस दौरान जब डीके गुप्ता मौके पर पहुंचे तो प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आप यहां क्यों? क्या निलंबन का आदेश नहीं मिला। इसके बाद अधिशासी अभियन्ता वहां से चले गए।
विद्युत निगम मुरादाबाद के मुख्य अभियन्ता आरके बंसल और अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के साथ प्रबन्ध निदेशिका चैत्रा वी संभल पहुंचीं। प्रबन्ध निदेशिका ने निरीक्षण के दौरान ओटीएस के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर बल देते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक बकायेदार पंजीकरण करा लें। निगम के अधिकारी और कर्मचारी इसमें पूरा सहयोग करें। एक जनवरी के बाद बिजली बिल के बकायेदारों पर सख्ती की जाएगी और कनेक्शन काटे जाएंगे।
निलंबन की जानकारी मुझे मिली है। हालांकि, अभी आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने पर उसका पालन किया जाएगा।
- डीके गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, संभल।