Tuesday, 05 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भारतीय टीम का वनडे वर्ल्ड कप के लिए आज ऐलान किया जाएगा. ICC टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जाएगी. 15 नामों में अब किसकी किस्मत चमकेगी और किसकी नहीं, ये देखना दिलचस्प रहने वाला हैै.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान होगा. 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी, जिसकी कमान निश्चित तौर पर रोहित शर्मा के हाथ होगी. उन 15 खिलाड़ियों में कप्तान के अलावा बाकी 14 खिलाड़ी कौन-कौन होंगे, उसकी भी तस्वीर लगभग साफ है. यानी, वर्ल्ड चैंपियन बनाने की मुहिम में उतरने वाले भारत के स्पेशल 15 पर बस मुहर लगनी रह गई है. और, आज वो घड़ी है क्योंकि सभी देशों के लिए ICC के पास अपनी टीम भेजने की डेडलाइन 5 सितंबर है. मतलब आज टीम इंडिया का ऐलान होगा.
वैसे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उसी रोज इस बात को क्लियर कर दिया था कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेंगे. उन्होंने 21 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम चुनने के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल से खेलने के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेंगे.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान
बहरहाल, वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का ऐलान भले ही आज यानी 5 सितंबर को होगा. लेकिन, ऐसी खबर है कि इसे चुन 2 सितंबर की रात ही लिया गया था. तब PTI के हवाले से ये खबर आई थी कि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में मैच रद्द होने के बाद भारतीय सेलेक्टर्स ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बैठक कर वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम तय किए थे.
एशिया कप वाली टीम के ये खिलाड़ी नहीं होंगे!
बहरहाल, वो स्पेशल 15 कौन होंगे जिन्हें भारत को वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर से तो पर्दा आज पूरी तरह से उठ ही जाएगा. लेकिन, इससे पहले जो खबर आई थी, उसके मुताबिक एशिया कप में खेल रही टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे. इन तीन में 2 खिलाड़ियों के नाम तो प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा के तौर पर सामने आए थे. वहीं तीसरे खिलाड़ी एशिया कप में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुने गए संजू सैमसन हैं.
केएल राहुल इन, संजू सैमसन आउट!
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की सेलेक्शन मीटिंग में केएल राहुल की फिटनेस सबसे बड़ा सवाल बनीं. वो फिट होंगे तो खेलेंगे नहीं तो संजू सैमसन उनकी जगह लेंगे, ये तय था. हालांकि, एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर रहे केएल राहुल पर खबर आई कि BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इसी बड़े अपडेट के साथ उनके वर्ल्ड कप में खेलने का रास्ता साफ हो गया और संजू सैमसन की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में ये होंगे 15 खिलाडी!
भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम 4 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाज, 1 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 2 विकेटकीपर बल्लेबाज और 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से सजी हो सकती है. अगर भारतीय टीम के ऐलान का फॉर्मूला यही हुआ तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हो सकते हैं.
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: इशान किशन, केएल राहुल
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
स्पिनर: कुलदीप यादव