Tuesday, 04 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
रिलेशनशिप डेस्क। यूके से एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसी को भी हैरानी में डाल दें। पेशेंट के साथ नर्स के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश एक महिला ने की। महिला को नर्स के पद से हटा दिया गया है। उसने मरीज के साथ ना सिर्फ गंदी हरकत की। बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे मेडिकल ट्रीटमेंट भी नहीं दिया। बेट्सी कैडवाल्डर यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड में रीनल हेमोडायलिसिस यूनिट में पोस्टेड नर्स को उसके पद से 18 महीने के लिए हटा दिया गया है।
पेनेलोप विलियम्स (Penelope WIlliams) जो बतौर नर्स मरीज की सेवा करती थी उसने एक साल तक पेशेंट के साथ इंटिमेट रिलेशन रखा। अक्टूबर 2019 में जब वो एक कार के अंदर मरीज के साथ सेक्स कर रही थी तब रोगी को हार्ट अटैक आ गया। वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गयी।
अपनी पहचान छुपाने के लिए नहीं बुलाई मेडिकल इमरजेंसी
विलियम्स ने मरीज के हार्ट अटैक आने पर 999 नंबर पर कॉल नहीं किया। वो अपने रिश्ते को छुपाना चाहती थी। उसे लगा कि अगर वो इमरजेंसी कॉल करती है तो उसके रिश्ते के बारे में सबको पता चल जाएगा। इसलिए उसने अपने एक सहकर्मी को कॉल किया। इसके बाद उसने 999 नंबर पर कॉल किया। लेकिन हार्ट अटैक और पुरानी बीमारी की वजह से पेशेंट की मौत हो गई।
डायलिसिस पेशेंट था मृतक
मृतक डायलिसिस पेशेंट था। नर्स ने जिन नियमों को तोड़ा उसे लेकर इस हफ्ते समिति ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पाया गया कि विलियम्स ने नर्सिंग पेशे को बदनाम किया है। इसलिए उन्हें कम से कम 18 महीने के लिए पद से हटा दिया गया है। 18 महीने बाद वो फिर से नर्सिंग के काम के लिए आवेदन कर सकती हैं।
विलियम्स ने नर्सिंग पेशें को किया बदनाम
वहीं विलियम्स ने कहा कि मरीज ने उन्हें फेसबुक पर मिलने के लिए मैसेज किया था। लेकिन जांच में सामने आया कि उन्होंने मरीज के साथ यौन संबंध बनाने के लिए इच्छा जताई थी। फेसबुक और मोबाइल पर उसने संपर्क किया था। समिति ने कहा कि विलियम्स ने नर्सिंग से जुड़े नियम की अनदेखी की। एक मरीज के साथ यौन संबंध बनाकर इस पेशे को बदनाम किया है।