Wednesday, 11 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को मात दी थी तो वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा तो वहीं श्रीलंका जीत के रास्ते पर वापसी करनी की कोशिश करेगा.
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. बाबर आजम की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनसनीखेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 345 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. चोट से जूझते हुए मोहम्मद रिजवान (131 नाबाद) ने एक शानदार शतक जमाया, जबकि अब्दुल्लाह शफीक (113) ने भी अपना पहला शतक जड़ा, जिसके दम पर पाकिस्तान ने 49 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में दो मैचों में ये दूसरी जीत है, जबकि श्रीलंका अपने दोनों मैच हार चुका है.
राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार 10 अक्टूबर को शतकों की बारिश हुई. शुरुआत श्रीलंका ने की, जिसके लिए कुसल मेंडिस (122) ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक कूटा. फिर सदीरा समरविक्रमा (108) ने भी अपने करियर का पहला शतक जमाया. इन दोनों के शतकों के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पाकिस्तान ने इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप में 263 रन से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं किया था. मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के इरादे अलग थे, जिन्होंने दमदार बैटिंग के साथ श्रीलंका की खराब गेंदबाजी और फील्डिंग का फायदा उठाया और इतिहास रच दिया.
श्रीलंका की विस्फोटक बैटिंग
रनों से भरे इस मैच में हमले की शुरुआत श्रीलंका ने की. ओपनर कुसल परेरा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने विस्फोटक साझेदारी की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की, जिसमें निसांका ने अर्धशतक जमाया. इस पारी के स्टार रहे मेंडिस, जिन्होंने पिछले मैच वाली विस्फोटक फॉर्म को जारी रखा और सिर्फ 65 गेंदों में शतक जमा दिया. ये श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.
मेंडिस ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. मेंडिस के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने भी अपना शतक पूरा किया. हालांकि, मेंडिस के आउट होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और श्रीलंका के रनों की रफ्तार को कम किया. यही कारण था कि एक वक्त 400 रन के करीब दिख रही श्रीलंकाई टीम 344 रन पर रुक गई. फिर भी ये पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर था. पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये.
खराब शुरुआत के बाद शफीक-रिजवान का कमाल
पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और सिर्फ 37 रन तक दो विकेट गिर गए. इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे. ऐसे में अब्दुल्लाह शफीक और रिजवान ने मोर्चा संभाला. फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये गए युवा ओपनर शफीक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. शफीक ने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की.
शफीक के आउट होने के बाद रिजवान ने ये जिम्मेदारी संभाली लेकिन इस दौरान वो खुद फिटनेस से जूझते रहे. पहले पीठ दर्द हुआ और फिर पैरों में खिंचाव होने लगा, जिसके कारण वो काफी तकलीफ में नजर आए और दौड़ना मुश्किल होता गया. इसके बाद भी वो डटे रहे और साऊद शकील के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए. इस दौरान रिजवान ने 97 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. आखिर में इफ्तिखार अहमद ने आकर तेजी से बचे-खुचे रन बटोरे और पाकिस्तान ने 10 गेंद पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. साथ ही पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने रिकॉर्ड को 8-0 तक पहुंचाया.