Wednesday, 03 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इटौआ बेनीराम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का 43 हजार 217 रुपये और पदारथपुर का तीन सौ रुपये बिल आ गया है। इटौआ बेनीपुर सीएचओ निधि चौधरी ने बताया कि बिना कनेक्शन के बिजली आने को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की है।
- संजीव श्रीवास्तव/आवाज प्लस डेस्क
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बिना संयोजन के ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने बिल जारी कर दिए। बिल देखकर सीएचओ भी हैरान रह गए। उन्होंने मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की है। प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराने के लिए आदेश दिए हैं।
बताते चले कि जनपद बरेली में बिथरी चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें अभी बिजली संयोजन देने का काम भी पूरा नहीं हो सका है, हालांकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पदारथपुर और इटौआ बेनीराम में बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बिना बिजली कनेक्शन के ही बिजली का बिल जारी कर दिया गया।
जिसमें इटौआ बेनीराम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का 43 हजार 217 रुपये और पदारथपुर का तीन सौ रुपये बिल आ गया है। इटौआ बेनीपुर सीएचओ निधि चौधरी ने बताया कि बिना कनेक्शन के बिजली आने को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कराने को कहा है।
इस सन्दर्भ में उपखण्ड अधिकारी, नकटिया अमित सक्सेनाने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर बिना बिजली के ही पदारथपुर और इटौआ बेनीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बिजली का बिल आ गया है, तो मामले की जांच कराई जाएगी। सम्बन्धित अवर अभियन्ता को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कर पता लगाएं कि बिना संयोजन के बिजली का बिल कैसे आ गया।