Thursday, 21 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
हसनगंज (उन्नाव)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के हसनगंज बिजली घर पर मेसर्स ब्राडकास्ट इन्जिनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बेसिल) के अंतर्गत कार्य कर रहे लगभग 40 वर्षीय निविदा कौशल सिंह शटडाउन लेकर पोल पर सुरक्षा उपकरण के अभाव में कनेक्शन जोड़ते समय बिजली की चपेट में आकर खम्भे से नीचे गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, निविदा कौशल सिंह के साथ रहे निविदा कर्मी ने बिजली उपकेंद्र से बिना सूचना शटडाउन वापस लेने से बात कही है। कौशल की मौत पर रोती बिलखती पत्नी सहित आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ- ने बांगरमऊ मार्ग पर शव रख जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। बिजली विभाग के अवर अभियन्ता ने बताया जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचीं कोतवाल राजेश्वर त्रिपाठी व नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी पहुंचीं और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस और नायब ते तहसीलदार और परिजनों से बात की, तो उन्होंने बिजली विभाग से पांच लाख रुपये, तहसील से कृषक पट्टा और मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की आर्थिक मदद की मांग की की। इसके उपरान्त नायब तहसीलदार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया, मुआवजा और कृषि भूमि पट्टा का बुधवार शाम पांच बजे कौशल कस्बे लिखित आश्वासन और नायब तहसीलदार ने मांगों को हर संभव पूरा कराने का आश्वासन दिया और समझाकर शांत कराया। तब परिजन शांत हुए। इसके बाद शाम करीब सात बजे शव को सड़क से हटाया जा सका और जाम यातायात शुरू हुआ। इस दौरान करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
बताते चले कि हसनगंज कोतवाली के कुरौली गांव निवासी कौशल सिंह ( 40 ) बिजली विभाग में ठेका एजेंसी मेसर्स ब्राडकास्ट इन्जिनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बेसिल) के माध्यम से करीब सात साल से निविदा लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था। लाइट न आने की एक शिकायत पर अपने एक साथी जगनेश के साथ एक क्लीनिक में नया बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर कनेक्शन करने गया था। निविदा कर्मी जगनेश के मुताबिक उसने हसनगंज पावर हाउस को इसकी सूचना देकर शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर कनेक्शन जोड़ रहा था तभी पावर हाउस से बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगने से कौशल, सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पाया गया था।