Tuesday, 18 April 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ ही रहे थे, अब अस्पतालों में कोविड मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इसके बावजूद एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्थिति कंट्रोल में है। बच्चों-बड़ों सभी को संक्रमण हो रहा है। ज्यादातर लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में इस समय कोरोना हो तो रहा है, लेकिन उनमें लक्षण बहुत कम हैं। ज्यादातर को जांच की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि बच्चे चार से पांच दिनों में खुद ही ठीक हो रहे हैं। अभी बच्चों में कोरोना से ज्यादा सीजनल इन्फ्लूएंजा व फीवर हो रहा है।
अभी बच्चों में कोरोना कम हैएलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में 19 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 2 बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 4 बच्चे इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं, जिसमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुण गुप्ता ने कहा कि अभी बच्चों में कोरोना कम है, उससे ज्यादा इन्फ्लूएंजा की वजह से फीवर, कोल्ड, कफ हो रहा है। डॉक्टर ने कहा कि इतने हल्के लक्षण हो रहे हैं कि जांच की भी जरूरत नहीं होती है। चूंकि कोविड का इलाज तो है नहीं और बच्चों को इलाज की जरूरत भी नहीं है। बच्चे चार से पांच दिनों में खुद ही ठीक हो रहे हैं।
बच्चों में इस समय कोरोना हो तो रहा है, लेकिन उनमें लक्षण बहुत कम हैं। ज्यादातर को जांच की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि बच्चे चार से पांच दिनों में खुद ही ठीक हो रहे हैं।
दिल्ली में कितने मरीज एडमिट?
दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोविड के कुल 330 मरीज एडमिट हैं। सफदरजंग अस्पताल में 6 मरीज एडमिट हैं, जिसमें से 5 आईसीयू में हैं। जीटीबी में भी 7 मरीज आईसीयू में हैं। आरएमएल में 5 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अभी बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों तक बढ़ते रहने की संभावना है। चूंकि अभी भी इस वायरस को 100 फीसदी प्रिडिक्ट कर पाना संभव नहीं है, इसलिए बचाव पर अमल करना बेहतर है। जहां तक संभव हो, मास्क जरूर पहनें। भीड़ में जाएं, अस्पताल जाएं तो मास्क जरूर पहनें। यहां पर संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है, मास्क इससे बचाव में मदद करता है।