Wednesday, 23 August 2017 01:30 PM
VIVEK KUMAR
तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर राजधानी में डटे शिक्षामित्र आज गिरफ्तारी देने की कोशिश करते रहे हालांकि पुलिस प्रशासन के कड़े बंदोबस्त के चलते वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए।
सीएम ने उन्हें मिलने के लिए वक्त दे दिया है। कुछ ही देर में सीएम ऑफिस में मुख्यमंत्री शिक्षामित्र डेलीगेशन से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि आंदोलन के पहले दिन ही उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि दो दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे जेल भरो आंदोलन चलाएंगे।
शिक्षामित्रों की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने करीब 200 बसों का इंतजाम कर रखा है, ताकि उन्हें शहर में पहुंचने से रोका जा सके। फिलहाल सभी शिक्षामित्र अभी लक्ष्मण मेला मैदान में जमा हैं।
शिक्षामित्रों ने बुधवार दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का एलान किया था।