Monday, 14 August 2017 02:22 PM
VIVEK KUMAR
भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्रीपेड मोबाइल सेवा की डाटा दरों को पुनर्निर्धारण किया है। इससे अब बीएसएनएल की प्रीपेड मोबाइल डाटा सेवा डेढ़ से ढाई गुना सस्ती हो गई है।
यही नहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष छूट देते हुए 15 से 20 अगस्त तक यह सेवाएं सामान्य दरों से चार गुना सस्ती दरों पर मिलेंगी।
छोटे से लेकर बड़े मूल्य के सभी डाटा एसटीवी काम्बो वाउचर की कीमतों में डेढ़ से ढाई गुना की कमी अब बीएसएनएल की मोबाइल सेवा में की गई है। इसी के साथ बीएसएनएल ने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग वायस, एसएमएस व डाटा की दरों को स्थानीय दरों पर ही रखने का फैसला किया है।
इससे अब रोमिंग के दौरान कॉल व डाटा दर सस्ती हो जाएगी। बीएसएनएल की प्रीपेड मोबाइल सेवा पर इनकमिंग पहले ही मुफ्त कर दी गई थी। इसी प्रकार बीएसएनएल ने किसी भी रिचार्ज पर मिलने वाले डाटा को दोगुना कर दिया है।