Wednesday, 23 August 2017 12:30 PM
VIVEK KUMAR
आगामी सितंबर माह में उद्यमियों और व्यापारियों को नए कर कानून वस्तु एवं सेवा कर के तहत आठ रिटर्न दाखिल करने होंगे। एक माह में आठ रिटर्न दाखिल करने के निर्देश पर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन वाराणसी डिवीजन ने आक्रोश व्यक्त किया है।
विनायका प्लाजा स्थित संगठन कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिवीजनल चेयरमैन आरके चौधरी ने कहा कि उद्यमियों को कई तरह की चीजों को संभालना होता है। ऐसे में एक माह में आठ रिटर्न दाखिल करना कैसे संभव है।
सरकार को उद्यमियों के साथ सहानुभूति एवं सहयोग की भावना रखते हुए जीएसटी के प्रावधानों का सरलीकरण करना चाहिए। इस बाबत एक पत्रक भी जीएसटी कौंसिल को भेज दिया गया है।
इन तारीखों में दाखिल करने होंगे ये रिटर्न
पांच सितंबर को जीएसटीआर-वन
10 सितंबर को जीएसटीआर-टू
15 सितंबर को जीएसटीआर-थ्री
20 सितंबर को जीएसटीआर-थ्रीबी
20 सितंबर को जीएसटीआर-वन
25 सितंबर को जीएसटीआर-टू
30 सितंबर को जीएसटीआर-थ्री
30 सितंबर को जीएसटीआर-ट्रान वन