Wednesday, 04 January 2017 04:07AM
AWAZ PLUS DESK
नई दिल्ली। अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष पद के हटाए जाने के बाद अब नया अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कुछ खबरों के मुताबिक इस रेस में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि गांगुली ने आज खुद मना कर दिया।
बीसीसीआइ को अपने पांच सबसे सीनियर वाइस प्रेसीडेट्स में से किसी एक को बोर्ड के एक्टिंग चीफ के तौर पर चुनना है। इस समय डीडीसीए में वाइस प्रेसीडेंट रहे सीके खन्ना सबसे सीनियर हैं। ऐसे में उनका नाम भी सामने आ रहा है लेकिन डीडीसीए के पर्यवेक्षक रिटार्यर्ड जस्टिस मुकुल मुगदल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिए गए अपने एक रिपोर्ट में खन्ना को गलत प्रभाव डालने वाला बताया है। ऐसे में उनका पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा असम क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट गौतम रॉय, आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के जी. गंगा राजू अपने-अपने क्रिकेट एसोसिएशन के साथ लंबा वक्त बिता चुके हैं।
ऐसे में सौरव गांगुली का नाम सामने आता है जो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े हैं। वो इस एसोसिएशन के साथ लगभग तीन वर्षों से जुड़े हैं। गांगुली के हक में एक बात ये भी है कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनके नाम का सुझाव दे चुके हैं।
- गांगुली ने मना किया
उधर सौरव गांगुली ने साफ कर दिया कि वो इस दौड़ में मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो इस पद के लिए उत्तीर्ण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम लेना गलत है क्योंकि मैंने अभी कैब अध्यक्ष के रूप में एक ही साल पूरा किया है और दो साल अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि वो इस दौड़ में नहीं हैं।