Wednesday, 04 January 2017 04:07AM
AWAZ PLUS DESK
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) उन फर्म्स और कंपनियों के लिए एक खास योजना लेकर आई है जिन्होंने अब तक अपने कर्मचारियों को ईपीएफओ के अंतर्गत एनरोल्ड (पंजीकृत) नहीं कराया है। इसको प्रोत्साहित करने के लिए यह संस्था 1 जनवरी से तीन महीने का एक कैंपेन चलाने जा रही है, जिसके अंतर्गत वो कंपनियां/ फर्म 1 रुपए का जुर्माना देकर अपने कर्मचारियों को एनरोल्ड करा पाएंगी जिन्होंने अब ऐसा नहीं किया था।
क्या है कैंपेन का नाम:
ईपीएफओ के इस कैंपेन को एनरोल्मेंट एंड एस्टेब्लिशमेंट कवरेज कैंपेन 2017 नाम दिया गया है। इसके तहत संगठन शेयरधारक, नियोक्ता और कर्मचारी संगठनों और राज्यों के साथ बैठक आयोजित करेगी। यह अभियान प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमारपीवाई) और प्रधानमंत्री प्रधान रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमपीआरपीवाई) के लाभों को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने का काम करेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा इस अभियान का प्रमुख हिस्सा होगी। इस योजना के तहत, तीन महीने की खिड़की उपलब्ध करवाई जाएगी जो कि 1 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक खुली रहेगी। इसमें न्यूनतम जुर्माने के साथ पिछली अवधि के लिए योगदान के भुगतान की स्थापना की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के मुताबिक इस पूरे अभियान के दौरान कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ निधि में सदस्यता हासिल करने के लिए घोषणापत्र भेज सकता है। ऐसा 1 अप्रैल या 1 अप्रैल 2009 के बाद के वो कर्मचारी कर सकते हैं जो 1 जनवरी 2017 तक भी इस संगठन के अंतर्गत एनरोल्ड (पंजीकृत) नहीं हुए हैं।