Saturday, 28 January 2017 04:07AM
AP DESK
चेन्नई। विमुद्रीकरण के बाद पुलिस की छापेमारी में पुराने नोटों की जब्ती का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को तमिलनाडु के कराइकुडी से पुलिस ने 1.2 करोड़ के पुराने नोटों को जब्त किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि चेन्नई के रहने वाले चारों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि चारों आरोपी गुरुवार को ही कराइकुडी पहुंच चुके थे। आरोपियों ने पुराने नोट बदलने के लिए गणेश नाम के शख्स के साथ संपर्क किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चेन्नई से एक शख्स ने आरोपियों को नोट बदलने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।