Tuesday, 11 October 2016 10:20
AP DESK
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में नहीं, बल्कि लखनऊ में दशहरा मनाएंगे। मोदी के मंगलवार को लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमौसी एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम वापस लौट जाएंगे। वह ऐशबाग रामलीला स्थल पर पीएम के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। मोदी दशहरे के दौरान 2 घंटे तक लखनऊ में ही रहेंगे।
मोदी शाम को एयरफोर्स के विमान से अमौसी पहुंचेंगे और 6 बजे ऐशबाग रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां एक घंटा रुकेंगे। ऐशबाग रामलीला मैदान में मोदी रामलला की आरती के साथ मंगलाचरण में भी शामिल होंगे। पीएम रावण वध मंचन के बाद वापस लौट जाएंगे। रावण का पुतला दहन व आतिशबाजी पीएम के जाने के बाद होगी।
भव्य स्वागत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दशहरे पर पहली बार लखनऊ आ रहे पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां जबरदस्त तरीके से की गई हैं। एक ओर जहां विपक्ष उनके इस दौरे पर तंज कस रहे हैं, वहीं लखनऊ में उनके नाम से पोस्टर लगे हैं। उन पोस्टरों में लिखा है कि उरी आतंकी हमले का बदला लेने वाले का लखनऊ में स्वागत है।
रामलीला कमेटी तीर-धनुष, चक्र और रामचरित मानस पीएम को भेंट करेगी। मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान के द्वार मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे खोल दिए जाएंगे। प्रवेश पास के जरिए मिलेगा। मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।