Saturday, 01 July 2017 05:50 AM
AP DESK
गैंगस्टर के एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए है। इन्हें रोकने के लिए दो जिलों में आज 48 घंटे के लिए इंटरनेट पर बैन लगा दिया है।
गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को सात दिन पूरे होने को है, लेकिन उसको लेकर चल रहा बवाल थम नहीं रहा है। उसका अंतिम संस्कार पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। सोशल मीडिया पर भी इस एनकाउंटर और आनंदपाल को लेकर फर्जी सूचनाएं दी जारी है।
इन अफवाहों को रोकने के इरादे से नागौर और चूरू जिले में शुक्रवार से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। इस संबंध में नागौर कलेक्टर कुमारपाल गौतम और चूरू कलेक्टर ललित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार दोपहर को आदेश जारी किए। जानकारी के अनुसार चूरू में इंटरनेट सेवा बंद का आदेश आज दोपहर एक बजे से और नागौर में शाम पांच बजे से प्रभावी हो गया है। ये आदेश अगले 48 घंटे तक लागू रहेंगेे।
इससे पहले इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने जिला प्रशासन को बताया गया था कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही है। ये कानून व्यवस्था को प्रभावित कर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। इस पर चुरू और नागौर के जिला कलेक्टरों ने अपने जिले की सीमाओं में इंटरनेट सेवा बंद करने की निषेधाज्ञा जारी कर दी।