Friday, 16 March 2018 05:15 PM
admin
नई दिल्ली: काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की बीमारी को लेकर कई तरह की खबरे आ रही थी ऐसे में आज इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को बताया है कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है. यह कैंसर का दुर्लभ प्रकार है. अभिनेता इलाज के लिए विदेश में हैं. इरफान ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखाई.
इरफान ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रत्याशित चीजें हमें मजबूत बनाती हैं और पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चलने के बाद निश्चित तौर पर मुश्किल हुई लेकिन मेरे करीबी लोगों ने जो प्यार और हिम्मत मुझे दी, उससे मेरे अंदर उम्मीद पैदा हुई.’’ इरफान ने कहा कि इससे संबंधित कोशिश उन्हें देश से बाहर ले जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपनी शुभकामनाएं भेजते रहने की गुजारिश की है.
इरफान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से हैं पीड़ित
‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने उनकी बीमारी से जुड़ी अफवाहों पर यह कहकर विराम लगा दिया कि न्यूरो का संबंध हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है. अभिनेता ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकल नहीं लगाने वालों को शुक्रिया भी कहा. अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि जो अफवाह फैलाई गई उस संबंध में उन्हें कहना है कि न्यूरो का ताल्लुक हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है और गूगल करना शोध का सबसे आसान तरीका है.